राजसमंद में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 6 लाख की अवैध शराब बरामद – Mewar App

राजसमंद में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 6 लाख की अवैध शराब बरामद

उदयपुर। राज्यभर में चल रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत आबकारी विभाग राजसमंद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से लगभग छह लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की। कार्रवाई आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते के निर्देशन में की गई, जो राज्य में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है।

राजसमंद जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी और विकासचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एनएच-8 पर नाकाबंदी कर एक ट्रक को रोका गया। जांच के दौरान वाहन से 159 कार्टन विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद हुई, जिनमें अंग्रेजी शराब, देशी शराब और बीयर शामिल थीं। अधिकांश बोतलों और कैनों पर होलोग्राम और लेबल में छेड़छाड़ पाई गई। ट्रक चालक, नरसिंग बासनी (जिला नागौर) निवासी उगमानाय पुत्र शम्भुनाथ को मौके से गिरफ्तार किया गया।

इस कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी गणपतलाल, निरीक्षक कविता चारण, मनीषा पुरोहित और प्रहराधिकारी चक्रवर्ती सिंह जैतावत की टीमों ने अहम भूमिका निभाई। आबकारी विभाग ने वाहन और शराब जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है। विभाग ने बताया कि जिले और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Extra Image:
Missing Attachment