उदयपुर। सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए यह गौरव का विषय है कि विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थी मोनल भाटिया (कक्षा 11वीं कला वर्ग) एवं गर्व पगारिया (कक्षा 10वीं) ने प्रतिष्ठित नेशनल इंडियन नेवी क्विज़ 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले तक अपनी जगह पक्की कर ली है।
विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसूज़ा ने बताया कि यह उपलब्धि अत्यंत विशेष है क्योंकि देशभर के लगभग 14,000 स्कूलों में से टॉप 16 टीमों में स्थान प्राप्त किया गया है। तीन कठिन चरणों को पार करते हुए इन दोनों विद्यार्थियों ने यह ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है। फाइनल राउंड भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में आयोजित होगा।
प्राचार्य विलियम डिसूज़ा ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के परिश्रम, समर्पण एवं शिक्षक जगदीश पालीवाल के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का परिणाम है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे उदयपुर के लिए गौरव की बात है। विद्यालय परिवार ने सभी अभिभावकों एवं शुभचिंतकों से अपील की कि वे मोनल और गर्व को फाइनल राउंड के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दें ताकि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता का शिखर छू सकें।
नेशनल नेवी क्विज़ में सेंट एंथोनी ने परचम लहराया
Extra Image:
Missing Attachment
