देवास के वनवासी विद्यार्थियों को 500 स्वेटर वितरित – Mewar App

देवास के वनवासी विद्यार्थियों को 500 स्वेटर वितरित

उदयपुर। वनांचल शिक्षा समिति, उदयपुर द्वारा संचालित श्री फूलचंद लोढा आदर्श विद्या मंदिर, देवास में गुरुवार को विद्यार्थियों के लिए सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राउंड टेबल इंडिया, उदयपुर शाखा URT-253 के श्री अर्पित लोढा एवं अरिहंत दोषी ने विद्यालय के भैया-बहिनों को स्वेटर वितरित किए।

इस अवसर पर भामाशाहों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ देते हुए विद्यालय को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी प्रदान किया।

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी आचार्य दीदी, अभिभावकगण एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।
इसी क्रम में मोहन विद्या आश्रम, कोल्यारी एवं डईया में भी विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए।
इन अवसरों पर राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री श्री जगदीश कुलमी एवं वनांचल शिक्षा समिति के कुंजबिहारी ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।
कुल मिलाकर तीनों शिक्षण केंद्रों में लगभग 500 विद्यार्थियों को सर्दी से राहत हेतु स्वेटर वितरित किए गए।

Extra Image:
Missing Attachment