अंबेरी से पटेल सर्कल तक निकलेगी वाहन रैली, युवाओं में उत्साह – Mewar App

अंबेरी से पटेल सर्कल तक निकलेगी वाहन रैली, युवाओं में उत्साह

उदयपुर। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर डांगी पटेल समाज की ओर से अंबेरी से पटेल सर्कल तक एक भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी। रैली में बड़ी संख्या में समाजजन, युवा और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। पटेल सर्कल पहुंचने पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

गेहरीलाल डांगी ने बताया कि सरदार पटेल ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया था। उनकी जयंती समाज के लिए गर्व और प्रेरणा का अवसर है, जिसे हर वर्ष हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

इस कार्यक्रम में वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, मावली विधायक पुष्कर डांगी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाज के सदस्य भाग लेंगे। रैली मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर तरुण डांगी, लोकेश डांगी और अर्जुन डांगी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरित करना और राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूकता फैलाना है।

Extra Image:
Missing Attachment