उदयपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’ के साथ गूंजा एकता का संदेश – Mewar App

उदयपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’ के साथ गूंजा एकता का संदेश

उदयपुर। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उदयपुर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलेभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए।

इस आयोजन में पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, युताधिकारी, थाना अधिकारी, पुलिस कार्मिक, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सीएलजी सदस्य, एनजीओ प्रतिनिधि और आमजन ने भाग लिया।

‘रन फॉर यूनिटी’ की शुरुआत अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई और दौड़ फतहसागर पाल, सूरजपोल चौराहा तथा रैती स्टैंड चौराहा पर समात हुई। फतहसागर की पाल पर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि

सरदार पटेल का देश की एकता और अखंडता में योगदान सदैव प्रेरणादायक रहेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और जन-जागरूकता की बढ़ावा देना था। साथ ही जिले के सभी कार्यालयों और पुलिस थानों में भी अधिकारियों व कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई गई।

Extra Image:
Missing Attachment