प्राइवेट बसों की हड़ताल उदयपुर में भी बसों का किराया बढ़ाया – Mewar App

प्राइवेट बसों की हड़ताल उदयपुर में भी बसों का किराया बढ़ाया

उदयपुर। राजस्थान के कई जिलो में हो रही स्लीपर बस हड़ताल का उदयपुर में असर नहीं है। उदयपुर से हर दिन 325 से ज्यादा स्लीपर बसों का संचालन होता है। उदयपुर से गुजरात, एमपी, महाराष्ट्र और राजस्थान के कई जिलों के लिए स्लीपर बसें चलती है। कुछ रुट पर बसों के कम चलने से किराए में भी 20 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। हालांकि जोधपुर और बीकानेर से आने वाली बसों की संख्या में कुछ कमी हुई है। 2 नंवबर तक सरकार से वार्ता नहीं होने के बाद उदयपुर में भी बसों की हड़ताल हो सकती है। उदयपुर बस एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया- राजस्थान में बस हड़ताल को लेकर उदयपुर एसोसिएशन ने समर्थन नहीं दिया है। दो दर्जन से ज्यादा बस कंपनी के संचालकों से बात की गई, मगर हड़ताल पर कोई निर्णय नहीं हो सका। फिलहाल उदयपुर से सभी जगहों के लिए बस चल रही है। विशेष रूप से जोधपुर और बीकानेर से हड़ताल का असर ज्यादा है, इस कारण उधर से आने वाली बसों की संख्या बिल्कुल कम है। सिंघवी ने बताया- उदयपुर बस एसोसिएशन ने परिवहन विभाग को चेकिंग के दौरान बसों में जानबूझकर कोई कमियां नहीं निकालने का आग्रह किया है। किसी भी स्तर पर कमी होने पर विभाग को कम से कम 3 महीने का समय देना चाहिए। उदयपुर एसोसिएशन ने हड़ताल को समर्थन देने का फैसला सभी से बात करने के बाद किया जाएगा। 2 नवंबर तक सरकार से वार्ता नहीं होने के बाद संभवतयाः हड़ताल की जा सकती है।

Extra Image:
Missing Attachment