उदयपुर। आदिनाथ भवन सेक्टर 11 में प्रवासरत राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर महाराज के सानिध्य में सोमवार 3 नवम्बर को भव्य जैनेश्वरी दीक्षा का कार्यक्रम होगा। जिसमे क्षुल्लक प्रतिभा सागर, क्षुल्लक पूर्णिमा सागर एवं ब्रह्मचारी शोभा दीदी की दीक्षा दी जाएगी। कार्यक्रम संयोजक अशोक शाह ने बताया कि कार्यक्रम श्रृंखला में आज शनिवार को हल्दी मेहंदी एवं भक्ति संध्या का आयोजन सोहनलाल कलावत के निवास स्थान गोविन्द नगर सेक्टर 13 में होगा वहीं रविवार को बिनौली यात्रा एवं गोद भराई आदिनाथ भवन सेक्टर 11 से प्रारम्भ होगी सोमवार को दोपहर 2 बजे से शुभ मुहूर्त में सेक्टर 11 स्थित मान बाग में भव्य जैनेश्वरी दीक्षा का कार्यक्रम होगा।
Extra Image:
Missing Attachment
