एक साथ एक लाख विद्यार्थियों ने दी तंबाकू को ‘ना’ कहने की मिसाल – Mewar App

एक साथ एक लाख विद्यार्थियों ने दी तंबाकू को ‘ना’ कहने की मिसाल

सिरोही/उदयपुर। “Tobacco Free Youth Campaign 3.0” के तहत सिरोही जिले में शनिवार को एक अभूतपूर्व आयोजन हुआ, जिसमें जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में एक साथ एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने तंबाकू मुक्त रहने की शपथ ली। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रखना, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और तंबाकू मुक्त समाज का निर्माण करना था।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि तंबाकू से कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं। विद्यार्थियों को समझाया गया कि तंबाकू छोड़ने से शारीरिक क्षमता, ऊर्जा स्तर और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है तथा यह परिवार को भी परोक्ष धूम्रपान से बचाता है।

यह आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी के नेतृत्व में पूरे जिले में एक साथ किया गया। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, शिक्षक और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को सफल बनाया। डॉ. खराड़ी ने कहा कि सिरोही का यह प्रयास युवाओं में नशामुक्ति की दिशा में प्रेरणादायक उदाहरण है और लक्ष्य है कि आने वाले समय में सिरोही पूरी तरह तंबाकू मुक्त जिला बने।

Extra Image:
Missing Attachment