सीड्लिंग स्कूल की प्रब्द्धि करेंगी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व – Mewar App

सीड्लिंग स्कूल की प्रब्द्धि करेंगी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व

उदयपुर। सीलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रब्द्धि टांक ने सीबीएसई वेस्ट ज़ोन स्केटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और उदयपुर का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 11 से 15 अगस्त तक एस. आर. एन. स्कूल, – इंटरनेशनल – जयपुर में आयोजित हुई थी।

प्रब्द्धि ने 1000 मीटर रेस में तीसरा स्थान और वन लैप रोड रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब वह 12 से 16 नवम्बर तक एच.एस.वी. स्कूल, गुरुग्राम (हरियाणा) में आयोजित होने वाली सीबीएसई नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगी। विद्यालय के चेयरमैन, प्रबंधन समिति और खेल विभाग ने प्रब्द्धि टांक को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

Extra Image:
Missing Attachment