वीडीओ भर्ती परीक्षा आज – Mewar App

वीडीओ भर्ती परीक्षा आज

उदयपुर। शहर में रविवार को ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यह परीक्षा एक ही पारी में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति मिलेगी। जिले में कुल 121 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 38 हजार 94 अभ्यर्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों की पहचान बायोमैट्रिक्स सिस्टम से की जाएगी, जिसके बाद ही उन्हें प्रवेश मिलेगा। परीक्षा की निगरानी के लिए प्रशासन ने 21 फ्लाइंग स्क्वायड गठित किए हैं। प्रत्येक स्क्वायड में एक प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे। परीक्षा केंद्र सरकारी और निजी स्कूलों में बनाए गए हैं। सबसे दूर स्थित केंद्र पीएम श्री काया स्कूल है, जो शहर से 20 किलोमीटर दूरी पर है।

इसके अलावा, इंडो अमेरिकन स्कूल बलीचा, अरावली टीटी कॉलेज देबारी और सीसारमा के सरकारी स्कूल जैसे स्थानों पर भी परीक्षा केंद्र रखे गए हैं। वीडीओ के 850 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा उदयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में एक साथ आयोजित की जाएगी।

Extra Image:
Missing Attachment