प्रकाश पर्व पांच नवम्बर को – सिख समुदाय के होंगे विभिन्न कार्यक्रम – Mewar App

प्रकाश पर्व पांच नवम्बर को – सिख समुदाय के होंगे विभिन्न कार्यक्रम

उदयपुर। शहर में 5 नवंबर को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की धूम रहेगी। शहर में प्रकाश पर्व की तैयारी शुरू हो चुकी है इसके लिए सिख कॉलोनी, देहलीगेट, प्रतापनगर और सेक्टर 14 स्थित सभी गुरुद्वारों को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया जा चुका है। पर्व के अवसर पर रविवार को दोपहर 2 बजे सेक्टर ग्यारह स्थित गुरुद्वारा गुरु अरजन दरबार सेक्टर से नगर कीर्तन शुरू होगा जो सेक्टर 14 स्थित दुख निवारण गुरुनानक दरबार में संपत्र होगा। जानकारी देते हुए देते हुए प्रबंधक समिति के सचिव अमरजीत सिंह चावला ने बताया की नगर कीर्तन के संयोजक तरनजीत सिंह सोनी को बनाया गया है। चावला ने बताया कि गुरुनानक ग्रन्थ साहिब को फूल से सुसज्जित पालकी में लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। पालकी के पांच प्यारे और चार निशानची चलेंगे। अध्यक्ष परमजीत सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन के समापन लंगर की व्यवस्था रहेगी।

Extra Image:
Missing Attachment