कलड़वास इंडस्ट्रियल एरिया में फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल आयोजित – Mewar App

कलड़वास इंडस्ट्रियल एरिया में फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल आयोजित

उदयपुर। कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र स्थित मेनकाइंड फार्मा कंपनी की यूनिट में शनिवार सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कुछ ही समय में आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिसके बाद पता चला कि यह वास्तविक आग नहीं बल्कि फायर सेफ्टी के तहत आयोजित मॉक ड्रिल थी। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देश पर आयोजित इस ड्रिल का उद्देश्य कर्मचारियों को आपात स्थिति में सुरक्षा उपायों और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षित करना था। ड्रिल के दौरान कर्मचारियों को आग बुझाने के यंत्रों के प्रयोग, सुरक्षित निकासी प्रक्रिया और आपातकालीन प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और फायर सेफ्टी के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि इस तरह की मॉक ड्रिल से औद्योगिक इकाइयों की आपात प्रतिक्रिया प्रणाली मजबूत होती है। अभ्यास में फायर एंड सेफ्टी टीम ने बेहतरीन समन्वय दिखाया और त्वरित रिस्पांस दिया। ड्रिल में अग्निशमन टीम के सदस्य कमलेश माली, नरेंद्र सिंह चुण्डावत, कैलाश यादव, विजेंद्र धोसलिया, भरत माली, विकेश पटेल और प्रभुदास शामिल रहे। कंपनी की ओर से प्रभाष चौधरी, विश्वजीत सोलंकी, पवन चौहान और विश्वनाथ शर्मा सहित करीब 300 कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने सीखा कि आकस्मिक घटना, गैस लीकेज या आग लगने की स्थिति में संयम और संगठित ढंग से कार्य करना कितना आवश्यक है।

Extra Image:
Missing Attachment