गीतांजली यूनिवर्सिटी में MBBS 2025 बैच का ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न – Mewar App

गीतांजली यूनिवर्सिटी में MBBS 2025 बैच का ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न

उदयपुर। गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर में एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल (बैच 2025) के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 250 नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे.पी. अग्रवाल (चेयरमैन, गीतांजली ग्रुप) रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में अंकित अग्रवाल (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और डॉ. आर.के. व्यास (प्रेसिडेंट, गीतांजली यूनिवर्सिटी) मौजूद रहे। डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. मनजिंदर कौर, डॉ. हरप्रीत सिंह, संदीप कुमावत और ऋषि कपूर सहित अनेक गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. हरप्रीत सिंह ने गीतांजली ग्रुप की उपलब्धियों और स्वास्थ्य सेवाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की, वहीं डॉ. मनजिंदर कौर ने छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक संरचना एवं एमबीबीएस पाठ्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. जितेन्द्र जीनगर ने रैगिंग से संबंधित नियमों और ‘शून्य सहनशीलता नीति’ के बारे में छात्रों को अवगत कराया। डॉ. संगीता गुप्ता ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में संवेदनशील और कुशल बनने की प्रेरणा दी। डॉ. आर.के. व्यास ने नियमितता और अनुशासन के महत्व पर बल दिया, जबकि जे.पी. अग्रवाल ने अपने प्रेरक संबोधन में ज्ञानार्जन, कौशल विकास और अच्छे संस्कारों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ छात्राओं अनुष्का सोनी और डॉ. वंशिका गुप्ता ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के दौरान गीतांजली यूनिवर्सिटी की वार्षिक पत्रिका “एहसास” का लोकार्पण हुआ तथा संचालन डॉ. पारुल चतुर्वेदी ने किया।

Extra Image:
Missing Attachment