उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर, शहर जिला कार्यालय उदयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद मन्नालाल रावत ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और 15 नवम्बर को मनाए जाने वाले ‘जनजाति गौरव दिवस’ के कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रेस वार्ता में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, विधायक फूल सिंह मीणा, भाजपा महामंत्री पारस सिंघवी, देवीलाल सालवी, पंकज बोराणा और संभाग मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल मौजूद रहे। मन्नालाल रावत ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा एक महानायक और स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें उनके साहस और बलिदान के लिए भगवान का दर्जा मिला। उनकी 150वीं जयंती पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य जनजातीय समाज के योगदान को उजागर करना और उनकी संस्कृति, परंपरा तथा बलिदान को सम्मान देना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विरासत और विकास, दोनों को साथ लेकर कार्य कर रही है।भाजपा अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि विकास के साथ समाज के हर वर्ग का गौरव भी आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लें। विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि बिरसा मुंडा का बलिदान और स्वतंत्रता की भावना सदैव प्रेरणास्रोत रहेगी। जनजातीय मंत्रालय की योजनाएँ जैसे वनबंधु कल्याण योजना, वन धन केंद्र, ई-गवर्नेंस पहल, जनजातीय संग्रहालय और डीएमएफटी के माध्यम से सतत विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
बिरसा मुंडा जयंती: उदयपुर में सांस्कृतिक झांकियों और जनजातीय नृत्यों की तैयारी
Extra Image:
Missing Attachment
