उदयपुर में लेन इंफोर्समेंट कार्यक्रम का शुभारंभ – Mewar App

उदयपुर में लेन इंफोर्समेंट कार्यक्रम का शुभारंभ

उदयपुर। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के आदेशानुसार वाहन चालकों में अपनी-अपनी लाइन में वाहन चलाने के संबंध में जागरूकता करने हेतु उदयपुर में लेन इंफोर्समेंट कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव व जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल द्वारा वृत्ताधिकारी ऋषभदेव राजीव राहर, थानाधिकारी खेरवाड़ा दलपत सिंह तथा अधिकारी एनएचएआई अन्नादुरइ मय टीम की मौजूदगी में खाण्डी ओवरी टोल प्लाजा खेरवाडा से विशेष वाहनों को हरी झंडी दिखाकर लेन इंफोर्समेंट कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर व जिले की प्रमुख सडकों पर वाहन चालकों को अपनी अपनी लेन में चलने के लिए प्रेरित करना, दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इस पहल से न केवल यातायात व्यवस्था सुचारू होगी, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी। वाहन चालकों से अपील है कि निर्धारित लेन में ही वाहन चलाएं, ओवरटेक करने से पहले यातायात नियमों का पालन करें, यातायात संकेतों व यातायात नियमों का पालन करें।

Extra Image:
Missing Attachment