संभागीय आयुक्त ने किया सहकार मेला एवं आदि हाट का अवलोकन – Mewar App

संभागीय आयुक्त ने किया सहकार मेला एवं आदि हाट का अवलोकन

उदयपुर। सहकारिता विभाग के तत्वावधान में गांधी ग्राउंड में आयोजित संभागीय सहकार मेला एवं आदि हाट में शनिवार देर शाम संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवल रमानी ने पहुंचकर मेला परिसर का अवलोकन किया।

संभागीय आयुक्त ने विभिन्न विभागों, सहकारी संस्थाओं, वन धन विकास केंद्रों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्पादों, नवाचारों तथा लाभार्थियों को मिल रहे फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं की सराहना की।

आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले ग्रामीणों, स्वसहायता समूहों की महिलाओं और कारीगरों को योजनाओं की जानकारी सरल तरीके से उपलब्ध कराई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग सहकारिता से जुड़कर लाभान्वित हो सकें। उन्होने मेले में खरीददारी कर मोबाइल से ऑनलाइन भुगतान भी किया। 

इस दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Extra Image:
Missing Attachment