पिम्स में कैडवेरिक ओथ शपथ का उद्देश्य मानव शव के साथ सर्वोच्च व्यवहार करना – Mewar App

पिम्स में कैडवेरिक ओथ शपथ का उद्देश्य मानव शव के साथ सर्वोच्च व्यवहार करना

उदयपुर। पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज उमरडा, उदयपुर में शरीर रचना विभाग द्वारा एम. बी. बी. एस. के विद्यार्थियों को शव विच्छेदन (Cadaver Dissection) पूर्व ली जाने वाली शव शपथ (cadaveric oath) दिलाई गई। प्राचार्य डॉ. सुरेश गोयल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. दिलीप कुमार एवं विभागाध्यक्ष डॉ. गणेश खेमनार ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई।

इस दौरान डॉ. सुरेश गोयल ने कहा कि मानव शरीर (कैडवेर) को प्रत्येक चिकित्सक का प्रथम शिक्षक कहा जाता है क्योंकि मानव शरीर के माध्यम से ही मेडिकल छात्रों को पेशेवर सिद्धांत, ज्ञान, आचरण और परोपकारी व्यवहार की जानकारी मिलती है।

शपथ का उद्देश्य छात्रों में मानव शव के साथ सर्वोच्च सम्मान के साथ व्यवहार करना, शव की गोपनीयता का सम्मान करना और मृतक तथा उनके परिवार द्वारा किये गए बलिदान से प्राप्त ज्ञान का उपयोग समाज की सेवा में लगाने की भावना को आजीवन ध्यान में रखना व उसका पालन करना होता है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रणव, डॉ. ए एल बेजेन्तरी, डॉ. चिंतन, डॉ. प्रकाश के जी, डॉ. सानिया, डॉ. शोभित श्रीवास्तव, डॉ. शबिना, डॉ. राम प्रकाश सैनी, डॉ. मनहीत, डॉ. नाजिमा एवं डॉ. विजय लक्ष्मी उपस्थित रहे।

Extra Image:
Missing Attachment