उदयपुर। उदयपुर के राजस्थान महिला विद्यालय परिसर में हेमंत बाला मानसिंह कोठारी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 12वां रक्तदान शिविर रविवार को आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता प्रमोद सामर और चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने दीप जलाकर किया। एमबी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की देखरेख में चली इस प्रक्रिया के दौरान कुल 95 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी निभाना और जरूरतमंदों की मदद करना था।
शिविर में लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला, जहाँ 12 रक्तदाताओं ने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान किया। वहीं, विश्वास शर्मा ने 90वीं बार रक्तदान कर सभी के लिए एक मिसाल पेश की, जिसके लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। महिलाओं ने भी इस नेक काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य ट्रस्टी आशीष कोठारी और अन्य सदस्यों ने सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर उनका हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर गजपाल सिंह राठौड़, मांगी लाल जोशी, भंवर सिंह पंवार, अर्जुन लाल मीणा और जितेन्द्र जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। शिविर को सफल बनाने में राजेश राठी, हितेश भदादा और उमा कोठारी सहित पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा। अंत में उमा कोठारी ने सभी अतिथियों और मेडिकल टीम का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सेवा और संवेदनशीलता की भावना और मजबूत होती है।
