उदयपुर। उदयपुर के पीएम श्री फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 जनवरी से 17 जनवरी तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशन में आयोजित होने वाली के 69 वी राष्ट्रीय विद्यालयी हॉकी (19 वर्ष छात्र) प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन एम बी कॉलेज खेल मैदान पर में सोमवार को प्रातः10 होगा। रविवार को दिन भर रेल और बसों से अनेक राज्यों की टीमों के उदयपुर पहुंचने का दौर जारी रहा। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक डॉ लोकेश भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आंध्रप्रदेश, पांडिचेरी, उत्तर प्रदेश,बिहार, झारखंड,डीएवी,छत्तीसगढ़, सीबीएसई ,केरल ,आईपीएससी,चंडीगढ़ ,दिल्ली ,ओडिशा, विद्याभारती,तेलंगाना , उत्तराखंड सहित 27 टीमें उदयपुर पहुंच चुकी है। जम्मू कश्मीर टीम सोमवार को सुबह पहुंचेगी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा ने बताया कि प्रतियोगिता की परिवहन समिति के कार्मिकों ने टीमों के रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से रिसीव कर आवागमन हेतु लगी शटल बसों द्वारा उनके आवास स्थल सेंटर फॉर एक्सीलेंस भवन चित्रकूट नगर, भवगीत सेवा सदन ,सेन समाज धर्मशाला,चंपालाल धर्मशाला भेजा गया जहां आवास समिति द्वारा रूम व आवश्यक सामग्री अलॉट कर ठहराया गया। अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी देशपाल सिंह शेखावत बताया कि एम बी कॉलेज का एक मैदान, बी एन कॉलेज के दो खेल मैदान, खेल गांव स्थित अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान सहित सभी चारों खेल मैदान की मार्किंग कर गोल पोस्ट मय नेट लगाकर तैयार कर दिए गए हैं। उद्घाटन समारोह स्थल को टेंट आदि लगा भव्य तरीके से सजाया गया है ।
कोच मैनेजर की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश –
रविवार सांय 6 बजे फतह स्कूल के महाराणा भूपाल सभागार में आयोजित सभी टीमों के कोच व मैनेजर की बैठक ली आयोजित हुई। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डॉ लोकेश भारती की अध्यक्षता में हुई बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी देशपाल शेखावत, मुरलीधर चौबीसा,मोहनलाल मेघवाल,उप शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण सालवी,स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के फील्ड ऑफिसर कपिल कांत , केंद्राध्यक्ष गजेंद्र आवोत,आयोजन सचिव धर्मेंद्र सिंह शक्तावत,शाला क्रीड़ा संगम के हॉकी प्रशिक्षक दिग्विजय सिंह राणावत, प्रिंसिपल गोविंद सिंह राठौड़,व्याख्याता शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण दास वैष्णव ,एसडीएमसी सचिव व व्याख्याता गोपाल सिंह आसोलिया,शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ भेरु सिंह राठौड़, व्याख्याता शारीरिक शिक्षक हर्षवर्धन सिंह राव आदि मौजूद रहे। अधिकारियों ने बैठक में उपस्थित सभी का स्वागत किया और कहा कि अतिथि देवो भव की परंपरा निर्वहन करते हुए सभी के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। संपूर्ण प्रतियोगिता एसजीएफआई के नियमानुसार करवाई जाएगी। सभी टीमों को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाने के साथ ही उद्घाटन समारोह में एक घंटे पूर्व ठीक 9 बजे उपस्थित होने के लिए पाबंद किया। अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल ने कहा कि प्रतिदिन के शेड्यूल के अनुसार होने वाले मैच में खिलाड़ियों को अपने निर्धारित खेल मैदान पर एक घंटे पूर्व पहुंचना होगा। बैठक के दौरान पंजाब से आए अंतरराष्ट्रीय एंपायर गुरिंदर सांगा, उत्तर प्रदेश के कोच एवं टीम चयनकर्ता शाहिद अख्तर,एसजीएफआई के ऑफिसर कपिल कांत का उपर्णा धारण करवा कर स्वागत अभिनंदन किया गया । बैठक का संचालन शारीरिक शिक्षक हरीश वैष्णव ने किया। उपरोक्त जानकारी प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने दी।
