उदयपुर में अवैध बायोडीजल कारोबार आया पकड़ में – Mewar App

उदयपुर में अवैध बायोडीजल कारोबार आया पकड़ में

उदयपुर। ज़िले की DST टीम और थाना टीडी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बायोडीजल बेचने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो टैंकों में भरा करीब 440 लीटर बायोडीजल जब्त किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और डिप्टी एसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी एससी-एसटी सेल महिपाल सिंह और थानाधिकारी टीडी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की।

Extra Image:
Missing Attachment