उदयपुर। इंडियन एसोसिएशन ऑफ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (IASO) के वार्षिक सम्मेलन NATCON IASO 2025 में डॉ. अजय कुमार यादव को “बेस्ट वीडियो अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें उनके उत्कृष्ट शल्य कौशल और शिक्षण-उन्मुख वीडियो प्रस्तुति के लिए दिया गया।इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में देश-विदेश के नामी सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट्स ने भाग लिया और नवीनतम शोध, तकनीक एवं उपचार विधियों पर चर्चा की। डॉ. यादव की प्रस्तुति को नवीन तकनीकी दृष्टिकोण और मरीज-हितैषी पद्धति के लिए विशेष रूप से सराहा गया।पुरस्कार प्राप्त करने के बाद डॉ. यादव ने कहा कि यह सम्मान उन्हें कैंसर सर्जरी के क्षेत्र में और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने अपनी टीम और संस्थान के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
Extra Image:
Missing Attachment
