जीएमसीएच के डॉ. अभिषेक एआईआईएमएस ऋषिकेश में गेस्ट फैकल्टी के रूप में आमंत्रित – Mewar App

जीएमसीएच के डॉ. अभिषेक एआईआईएमएस ऋषिकेश में गेस्ट फैकल्टी के रूप में आमंत्रित

उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिषेक कुमार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), ऋषिकेश में आयोजित रिसर्च मेथडोलॉजी (शोध पद्धति) विषयक कार्यशाला में गेस्ट फैकल्टी के रूप में आमंत्रित किया गया।

यह कार्यशाला वर्ल्ड ट्रॉमा वीक 2025 के अवसर पर “स्ट्रेंथनिंग ट्रॉमा सिस्टम: फ्रॉम रिस्पॉन्स टू रिकवरी” विषय पर 11 अक्टूबर 2025 को डिपार्टमेंट ऑफ ट्रॉमा सर्जरी एंड क्रिटिकल केयर, एआईआईएमएस ऋषिकेश द्वारा आयोजित की गई थी।

डॉ. अभिषेक कुमार ने इस अवसर पर शोध पद्धति पर एक प्रभावशाली सत्र लिया, जिसमें उन्होंने शोध डिज़ाइन एवं डाटा व्याख्या के व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला में ट्रॉमा हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स ने भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य ट्रॉमा केयर के क्षेत्र में अनुसंधान क्षमता को सशक्त बनाना और एविडेंस-बेस्ड प्रैक्टिसेज़ को प्रोत्साहित करना था।

Extra Image:
Missing Attachment