उदयपुर। राज्य सरकार ने शहरी सेवा शिविरों के तहत प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में फॉलोअप कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है। नगर विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार ये कैंप सोमवार, 3 नवंबर से शुक्रवार, 7 नवंबर तक चलेंगे। इन शिविरों का उद्देश्य पहले चरण में प्राप्त आवेदनों और प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करना है।
गौरतलब है कि शहरी सेवा शिविर का आयोजन 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक किया गया था। इस अवधि में नागरिकों द्वारा बड़ी संख्या में आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। अब सरकार इन लंबित मामलों के समाधान के लिए फॉलोअप शिविरों के माध्यम से पुनः अवसर प्रदान कर रही है।
विभाग के आदेश के अनुसार, जिन प्रकरणों में मांग पत्र जारी हो चुका है, उनमें पात्र आवेदक शिविर अवधि में राशि जमा कर अपने मामलों का निस्तारण करा सकेंगे। वहीं जिन मामलों में अभी मांग पत्र जारी नहीं हुआ है, उनमें पात्रता के अनुसार मांग पत्र जारी कर शिविर के दौरान राशि जमा करवाकर निस्तारण किया जाएगा।
