जनजाति गौरव से सम्मानित खिलाड़ी मीरा का संभागीय आयुक्त ने किया अभिनंदन – Mewar App

जनजाति गौरव से सम्मानित खिलाड़ी मीरा का संभागीय आयुक्त ने किया अभिनंदन

उदयपुर। डूंगरपुर में भगवान बिरसा मुंडा जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा सम्मानित माणस, झाड़ोल निवासी मीरा कन्या महाविद्यालय की छात्रा मीरा दौजा का उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने अपने कार्यालय में उपरणा ओढ़ाकर तथा पौधा भेंट कर अभिनंदन किया व शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनीता मीणा, जुला कुमारी गुर्जर, विशाखा मेघवाल, प्रशिक्षक नीरज बत्रा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी सहित संभागीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारीगण तथा कार्मिक उपस्थित थे। मीरा ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को समरकंद, उज़्बेकिस्तान में आयोजित एशियाई लैक्रोज गेम्स में रजत पदक जीताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था साथ ही वे तीन बार की राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी हैं जो आगामी एशियाई लेक्रोज गेम्स में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी । मीरा को जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, कलेक्टर नमित मेहता, उदयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन, जनजाति विकास विभाग आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी, उपायुक्त निरमा विश्नोई, शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड, अमृता दाधीच आदि ने बधाई देकर शुभकामनाएं दी हैं।

Extra Image:
Missing Attachment