उदयपुर। बड़ाला क्लासेज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बड़ाला ओलम्पियाड 2025 का पोस्टर विमोचन संस्थान परिसर में किया गया। यह परीक्षा 16 नवंबर, रविवार को खालसा पब्लिक स्कूल, गुरु रामदास कॉलोनी में आयोजित होगी। संस्थान के निदेशक सीए राहुल बड़ाला ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों—जूनियर और सीनियर—में आयोजित होगी। सीएमए सौरभ बड़ाला ने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ सीए, सीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायक सिद्ध होगी। सभी प्रतिभागियों को 23 हजार रुपए मूल्य का गिफ्ट वाउचर और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
सीए निशांत बड़ाला ने बताया कि परीक्षा में कुल 40 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। कक्षा दसवीं के लिए 15 प्रश्न विज्ञान, 15 गणित और 10 मानसिक योग्यता से संबंधित होंगे, जबकि ग्यारहवीं–बारहवीं वर्ग के लिए 30 प्रश्न लेखाशास्त्र और 10 मानसिक योग्यता पर आधारित होंगे। इस अवसर पर सीए सुमित पाल सिंह अरोड़ा, सीए निखिल कंठालिया, सीए हर्षल गांधी, सीए सुधांशु गोयल और सीएस पार्थवी बड़ाला सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
16 नवंबर को होगी बड़ाला ओलम्पियाड परीक्षा, मिलेगा गिफ्ट वाउचर और प्रमाणपत्र
Extra Image:
Missing Attachment
